चोरों ने दुकान में दिन दहाड़े की सेंधमारी, हजारों रुपए की नकदी पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Monday, Dec 12, 2022 - 06:12 PM (IST)

फतेहाबाद(रमेश): फतेहाबाद की अनाज मंडी में चोरों ने दिनदहाड़े दुकान का ताला तोड़कर पांच से सात हजार रुपए नकदी चोरी की और मौके से फरार हो गए। जब दुकानदार पहुंचा तो वहां की हालत देखकर दंग रह गया। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी।
बता दें कि शहर में चोरों के हौसले इस कदर बुलंद होते जा रहे है कि सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखकर किसी भी समय सेंधमारी कर दे रहे है। ऐसा ही मामला अनाज मंडी के दुकान संख्या 20 पर चोरों ने दुकान में रखी तिजोरी को लोहे के बॉट से तोड़ दिया और नकदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित दुकानदार वह अपने भाई के दुकान पर गया था। उधर से वापस लौटा तो अपनी दुकान के समान बिखरे पड़े हुए है। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है। वहीं शहरवासियों को कहना है कि चोरी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल फैला हुआ है। पिछले दिनों हुए चोरी की घटनाओं को पुलिस अभी तक पर्दाफाश नहीं कर पाई है। फिलहाल देखने वाली बात होगी कि पुलिस इस मामले को सुलझाने में कितना कामयाब होती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)