बीमार बेटे को लेकर PGI गया था पूरा परिवार, चोरों ने नकदी व गहनों पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Monday, Apr 11, 2022 - 11:44 AM (IST)

अंबाला : आए दिन चोरों का आतंक का बढ़ता जा रहा है जहां चोरों ने घर का ताला तोड़ नकदी व जेवर चोरी कर लिए। बताया जा रहा है कि पूरा परिवार बीमार बेटे को दवा दिलाने पीजीआई गया था। उन्हें इसकी सूचना पड़ोसियों ने दी। पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ता वेदपाल ने पुलिस को बताया कि वह सुंदर नगर का निवासी है। वह परिवार सहित अपने बीमार बेटे को लेकर पीजीआई गया था। उन्हें पीजाआई में चार-पांच दिन हो गए थे। चोरों ने उनके घर के ताले तोड़कर घर से करीब 30 हजार रुपये की नकदी व जेवर चोरी किए है। पड़ोसियों ने सूचना दी कि घर का गेट खुला हुआ है और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)