शादी समारोह में शामिल होने गया था परिवार, पीछे से चोरों ने गहनों व नकदी पर किया हाथ साफ
punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 01:52 PM (IST)

अंबाला : आए दिन चोर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। यहां अंबाला जिले में शादी समारोह में शामिल होने नोएडा दिल्ली गए परिवार के घर चोरों ने गहनों व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
शिकायतकर्ता जितेंद्र ने बताया कि वह निशात बाग अंबाला छावनी का निवासी है। वह परिवार के साथ शादी में समारोह में शामिल होने के लिए नोएडा दिल्ली गया था। जब वह परिवार के साथ वापस अपने घर आया तो देखा कि उसके गेट का ताला टूटा हुआ था। जब वह घर में अंदर गया तो देखा कि सोने के गहने और आठ हजार रुपये की नकदी गायब थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)