शहर में चोरों का कहर जारी, एक रात में 6 नलकूप की मोटरों से तार चोरी

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 10:50 AM (IST)

सीवन : सीवन क्षेत्र में चोरों के बुलंद हौसलों ने किसानों की नींद उड़ा दी है। चोरों ने सीवन में एक ही रात में 6 नलकूप की मोटरों की तार काटकर चोरी कर ली।  किसान रामरतन सैनी, शीशन सैनी, राजकुमार रहेजा व अन्य ने बताया कि उनके खेतों में से बीती रात चोरों ने नलकूप की मोटरों की तार को काट लिया। जो तारें दबी हुई थीं उन्हें भी चोर उखाड़ कर ले गए।

जिन नलकूपों की तार चोरी हुई है वह राम रतन सैनी, सूरत सिंह सैनी, शीशन सैनी, साधु सिंह, मदन लाल व राज कुमार रहेजा के नलकूप हैं।  उन्होंने बताया कि चोरों ने सभी मोटरों से लगभग 100 फुट की केबल चुरा ली है। उन्होंने इसके बारे में थाना सीवन में शिकायत दे दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static