चोरों के हौंसले बुलंद, लाइसैंसी रिवॉल्वर सहित सोना-चांदी व नकदी पर किया हाथ साफ

punjabkesari.in Monday, Sep 14, 2020 - 11:41 AM (IST)

चरखी दादरी : दादरी जिले के गांव खेड़ी सनवाल में शनिवार रात्रि रिटायर्ड सैनिक के मकान में घुसकर चोर सोने-चांदी के गहने व नकदी सहित लाइसैंसी रिवॉल्वर चोरी कर ले गए। सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फिंगर प्रिंट टीम को बुलाया गया। पुलिस ने इस संबंध में अज्ञाते के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में गांव खेड़ी सनवाल निवासी पूर्व सैनिक सतीश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि वह अपने मकान की छत पर सो रहा था, जबकि परिवार के अन्य सदस्य आंगन में सोए हुए थे। पीड़ित का आरोप है कि रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति दीवार फांद कर मकान में दाखिल हुए तथा अलमारी का लॉक तोड़कर 12 तोला सोना, एक किलो चांदी व करीब 50 हजार रुपए सहित 32 बोर की लाइसैंसी रिवॉल्वर एवं 10 जिंदा कारतूस चोरी कर ले गए। जब परिवार के सदस्य नींद से जाग और कमरे में गए तो घटना का पता लगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static