रोहतक में ATM से कैश लूटने में नाकाम रहे चोर, गैस कटर छोड़कर हुए फरार
punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 03:00 PM (IST)

रोहतक (दीपक भारद्वाज) : रोहतक के लाढ़ौत रोड पर स्थित बैंक ऑफ़ बड़ौदा के एटीएम से लाखों रुपए का कैश लूटने से बच गया। इस एटीएम को बदमाशों ने देर रात गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया था। जब वह सफल नहीं हुए तो गैस कटर व सिलेंडर वहीं पर छोड़कर भाग गए। हालांकि यह नहीं पता चल पाया कि इस एटीएम में कितना कैश था। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
मामला देर रात का है जब अज्ञात बदमाश गैस कटर लेकर लाढ़ौत रोड स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में घुस गए और उन्होंने वहां लगे सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। इसके बाद गैस कटर से एटीएम को काटने का प्रयास किया। हालांकि एटीएम के बाहर की बॉडी को काटने में सफल हो गए थे। लेकिन कैश तक नहीं पहुंच पाए। आखिर अपनी असफलता को देखते हुए वह गैस कटर को वहीं छोड़कर फरार हो गए। सुबह इसकी सूचना पुलिस और बैंक ऑफ़ बड़ोदा को दी गई। जिसके चलते पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)