चोरों के हौसले बुंलद, फोन की दुकान में की चोरी, CCTV में कैद हुआ आरोपी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 20, 2022 - 01:24 PM (IST)

शाहाबाद : चोरों के हौसले आए दिन बुलंद होते जा रहे हैं। जहां चोरों ने सोमवार रात फोन की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौेके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि चोरों ने दुकान से हजारों रुपये के मोबाइल व नकदी चोरी की है।
पीड़ित दुकानदार ने बताया कि वह अपनी दुकान को बंद करके गया था। सुबह लोगों ने सूचना दी कि उसकी दुकान के ताले, शटर और शीशे कर दरवाजा टूटा हुआ है। वह दुकान पर पहुंचा तो देखा कि कई मोबाइल गायब थे। वहीं हजारों की नकदी भी गायब थी। वहीं सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहा है कि चोरों ने पत्थर से शटर के तालों को तोड़ा और फिर दरवाजा तोड़कर दुकान में घुस गए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)