फूड डिपार्टमेंट में चोरों ने किया हाथ साफ, दूध टेस्टिंग की मशीन समेत कई सामान चोरी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 21, 2023 - 05:17 PM (IST)

फरीदाबाद(अनिल राठी): शहर के सबसे बड़े अस्पताल बादशाह खान के परिसर में फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट के कार्यालय में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान एक दूध टेस्टिंग की मशीन, एक एसी समेत कई सामान चुरा ले गए। इस वारदात से अस्पताल में प्रशासन में पूरी तरह से हड़कंप मचा गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही मामले की जांच में जुट गई।
बता दें सुबह होते ही फूड डिपार्टमेंट में कर्मचारी पहुंचे तो सामान बिखरा पड़ा हुआ था। साथ ही कमरे से कई सामान गायब भी मिले। इससे अंदाजा लगाया गया कि चोरी हुई है। जिसके मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है। जिसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)