ज्वेलरी शोरूम से 10 लाख की चोरी, 3 किलो चांदी ले गए....आवाज सुन जागे लोगों ने बरसाई ईंटें

punjabkesari.in Friday, Jan 09, 2026 - 10:39 AM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण कुमार धनखड़): बहादुरगढ़ में चोरों के हौसले एक बार फिर बुलंद नजर आए। शहर के अशोक नगर क्षेत्र में बराही फाटक के पास स्थित डी सी ज्वैलर्स की दुकान को निशाना बनाते हुए नकाबपोश बदमाशों ने शटर उखाड़कर करीब 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए।

जानकारी के मुताबिक, रात करीब ढाई बजे छह नकाबपोश बदमाश दुकान का शटर उखाड़कर अंदर घुसे और बड़ी सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने दुकान से करीब 3 किलो चांदी और सोने के आभूषण समेट लिए। वारदात को अंजाम देने से पहले बदमाशों ने आसपास के पड़ोसियों के गेट बाहर से बंद कर दिए, ताकि कोई बीच में दखल न दे सके।

हालांकि, जब कुछ पड़ोसियों को हलचल का अंदेशा हुआ तो उन्होंने छत से ईंटें बरसाईं, जिसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें छह बदमाश बेखौफ अंदाज में चोरी करते नजर आ रहे हैं।

घटना की सूचना मिलते ही ज्वैलर्स ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी है। इलाके में हुई इस बड़ी चोरी से व्यापारियों में दहशत का माहौल है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static