बहादुरगढ़ में चोरों ने एक शोरूम को बनाया निशाना, लाखों के लैपटाप लेकर हुए फरार
punjabkesari.in Thursday, Dec 29, 2022 - 04:33 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): शहर के सेक्टर 6 में बेखौफ चोरों ने कंप्यूटर के शोरूम को निशाना बनाकर लूट की। इस दौरान 35 लाख रुपए के 40 लैपटॉप लेकर फरार हो गए। यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने मामले की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी गई।
इस घटना को लेकर पीड़ित दुकानदार अभिषेक का कहना है कि है कि अज्ञात चोर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए है और रात करीब 12 बजे शोरूम में घुस गए। उसके शोरूम में 120 लैपटाप रखा हुआ था। जिसमें चोरों ने महंगे दाम के 40 लैपटाप को छांटकर ले गए। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की पहचान की कोशिश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)