कानून को ठेंगा दिखा रहे चोर, अंधेरे का फायदा उठाते ही दुकानों को बना रहे निशाना

punjabkesari.in Monday, May 16, 2022 - 06:29 PM (IST)

कैथल(जयपाल): कैथल में इन दिनों चोर अपने मनसूबों में आसानी से कामयाब होते हुए दिखाई दे रहे हैं। ताजा मामला कैथल के छात्रावास रोड का है। जहां चोरों ने एक साथ पांच दुकानों को निशाना बनाया और दुकान में रखी नगदी व सामान पर हाथ साफ किया।

मामले को लेकर पीड़ित दुकानदारों का कहना है कि चोर छत के जरिए दुकानों में घुसते हैं औऱ चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं। चोरों की सारी करतूत दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें चोर दुकान में गल्ला तोड़ते हुए तथा दुकान से कपड़े ले जाते हुए दिख रहे हैं।

वहीं लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए अब दुकानदार परेशान दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में जब थाना शहर के एसएचओ रोहतास से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात छात्रावास रोड स्थित 5 दुकानों में एक साथ चोरी को अंजाम दिया गया। जिस संबंध में दुकानदारों ने उनको शिकायत दी है तथा इस संबंध में जल्द ही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vivek Rai

Related News

Recommended News

static