थिनर की कैन में ब्लास्ट से झुलसे 2 ITI छात्र, एक की हालत गंभीर(Video)

punjabkesari.in Friday, Jan 19, 2018 - 05:41 PM (IST)

कैथल(जोगिंदर कुंडू): कैथल आईटीआई में आग सेकते वक्त थिनर की कैन फटने से दो छात्र बुरी तरह से झुलस गए। दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसमें सोहनलाल की गंभीर हालत के चलते उसे पीजीआई चंडीगढ़ रैफर कर दिया गया। वहीं आईटीआई कार्यशाला में सभी उपकरण भी खराब मिले। 
PunjabKesari
आईटीआई के स्टाफ मेंबर अौर झुलसने वाले छात्र सोहन लाल के भाई ने बताया कि सुबह सभी छात्र आग जलाकर सेक रहे थे। आग को तेज करने के लिए किसी छात्र ने उसमें कैन से थिनर डालने की कोशिश की, जिससे थिनर ने एकदम से आग पकड़ ली अौर कैन में ब्लास्ट हो गया। जिससे पास बैठे दो लड़के बुरी तरह से झुलस गए। दोनों ही छात्र आईटीआई की कारपेंटर ट्रेड के हैं।
PunjabKesari
वहीं जब मीडिया की टीम द्वारा आईटीआई कार्यशाला का निरीक्षण किया गया तो वहां आग बुझाने वाले सभी उपकरण खराब मिले। रेत की बाल्टियों में कूड़ा पड़ा हुआ था अौर सभी फायर सिलेंडर की डेट एक्सफायर हो चुकी थी। लगभग 15 सिलेंडर आईटीआई की कार्यशाला में थे जिनकी लगभग सभी की रिफिल डेट निकल चुकी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static