नेशनल हाईवे पर हुआ तीसरा सड़क हादसा, अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jul 03, 2021 - 12:25 PM (IST)

करनाल (विकास) : करनाल के नेशनल हाईवे पर सेक्टर 12 फ्लाईओवर के पास आज का तीसरा हादसा हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति का नाम चमनलाल था जो संघोहा गांव का रहने वाला था । मृतक फोटोग्राफर था। जबकि तेज़ रफ़्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसके बाद वाहन चालक मौके से फ़रार हो गया। वहीं बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ये आज के दिन नेशनल हाईवे पर तीसरा हादसा है, पहले भी कई बार हादसे होते हैं और लोगों की मौत हो जाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)