Faridabad Accident: KGP एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, मिनी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 8 श्रद्धालु घायल

punjabkesari.in Wednesday, Apr 23, 2025 - 02:50 PM (IST)

फरीदाबादः हरियाणा के फरीदाबाद में केजीपी एक्सप्रेसवे पर गांव छायसा के समीप एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, पंजाब से जांलधर से मथुरा वृंदावन जा रही मिनी बस को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। बस में 18 सवारी बैठी हुई थी, जिसमें से 8 लोगों के घायल हो गई, जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है। सभी घायलों को छायसा थाना पुलिस ने इलाज के लिए बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह 3 बजे KGP-KMP हाईवे पर छांयसा टोल के पास हुई है। माना ऐसा भी जा रहा है कि ट्रक चालक को नींद की झपकी आने के कारण ये एक्सीडेंट हो सकता है। हादसे में बस ड्राइवर और कंडक्टर समेत लगभग 8 से 9 श्रद्धालु घायल हो गए। हादसा इतना भयानक था कि बस के दोनों तरह के खिड़कियों के शीशे तक टूट गए हैं और बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं कंडक्टर को भी गंभीर चोटें आई हैं।

हादसे की छायसा थाना पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंची और बस के अंदर से घायलों को निकाला, जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस अब टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से ट्रक की पहचान करने में जुटी है। इस हादसे पर पुलिसकर्मी प्रकाश कुमार ने बताया कि हादसा किसकी लापरवाही से हुआ। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static