DC रेट की नौकरी छोड़ मोती की खेती कर सुर्खियों में छाया हरियाणा का ये किसान, सालाना कर रहा इतनी कमाई

punjabkesari.in Friday, Jun 16, 2023 - 10:12 AM (IST)

करनाल : हरियाणा में किसान परम्परागत खेती त्याग कर बागवानी और ऑर्गेनिक खेती की ओर रूझान कर रहे हैं। कम लागत में अधिक मुनाफा कमा रहे ये किसान प्रगतिशील किसानों की सूची में खुद को शामिल तो कर ही रहे हैं और साथ ही अन्य किसानों के लिए भी प्रेरणास्रोत बन गए हैं। इसी कड़ी में करनाल के जनेसरो गांव के युवक अंकुश ने डीसी रेट की नौकरी छोड़ कुछ हटकर खेती करने की योजना बनाई। नतीजन अब वह लाखों रुपए कमा रहा है।

PunjabKesari

बता दें कि अंकुश ने अपने सपनों को पंख लगाने के लिए 2019 में नौकरी छोड़ कर मोती की खेती करना शुरू किया था। सबसे पहले उसने इस खेती के लिए उड़ीसा से ट्रेनिंग ली। परिजनों का साथ मिला तो उसका आत्मविश्वास बढ़ता चला गया। शुरुआत में उसने छोटे लेवल पर खुद का मोती फार्म खोलने का फैसला लिया। शुरुआत में अंकुश को कामयाबी न मिलने का डर सता रहा था लेकिन मजबूत इरादे और कड़ी मेहनत के साथ साथ बेहतर ट्रेनिंग ने अंकुश को आगे बढ़ने में मदद की। अंकुश की मेहनत रंग लाई और आज उसका फार्म 30 टैंक का बन चुका है। 

PunjabKesari

कई राज्यों में सप्लाई

अंकुश ने बताया कि वह देश के कई हिस्सों जैसे जयपुर, अहमदाबाद, सूरत, गुजरात समेत कई शहरों तक डिमांड अनुसार मोती पहुंचाते हैं। अब वह अपने व्यवसाय को इंटरनेशनल स्तर तक पहुंचाने पर काम कर रहे हैं। उसने बताया कि इस काम में कॉम्पिटिशन कम होने के कारण मुनाफा ज्यादा है। वह एक सीजन में इस व्यवसाय में 25 लाख रूपए तक कमा लेते हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static