इस अस्पताल की एक बार फिर सामने आई बड़ी लापरवाही, जानिए क्या है वजह

punjabkesari.in Sunday, Jul 09, 2017 - 12:44 PM (IST)

गुड़गांव : सिविल अस्पताल में शनिवार को एक बार फिर से बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया। इलाज के लिए आई एक महिला घंटों अस्पताल में भटकती रही। इसके बाद इलाज के नाम पर बिना ओपीडी कार्ड के ही उसे भर्ती किया गया व जांच के लिए निजी अस्पताल भेज दिया गया। पेट में दर्द की शिकायत लेकर आई एक महिला डॉक्टरी जांच के लिए ओपीडी हॉल के बाहर दर्द से तड़पती रही। बावजूद इसके डॉक्टर जांच करने के बजाए उसे एक से दूसरे ओपीडी में भेजते रहे। अस्पताल प्रबंधन के हस्तक्षेप के बाद महिला की जांच कराई गई। यही नहीं महिला मरीज को शुक्रवार की रात बगैर कार्ड के ही एडमिट भी कर लिया गया था और सुबह बिना किसी कागजी कार्रवाई के डिस्चार्ज कर निजी जांच केन्द्र भेज दिया। जबकि किसी भी मरीज को एडमिट करते ही उसका फाइल बनाना जरुरी है।


मरीज को एडमिट करने के बाद 
सूत्रों के मुताबिक डूंडा हेड़ा निवासी मरीज की अटेंडेंट शैलजा ने बताया कि शुक्रवार की रात से उसके बहन के पेट अचानक से तेज दर्द उभरा था। रात करीब 9 बजे वह जांच के लिए सिविल अस्पताल पहुंची। जहां डॉक्टरों ने इमजेंसी कार्ड पर उसे एडमिट कर अल्ट्रासाउंड के लिए प्राइवेट लैब भेज दिया। रिपोर्ट आने तक उसे रातभर अस्पताल में ही रखा। वहीं अस्पताल सूत्रों का कहना है कि यह बेहद गंभीर मामला है यदि मरीज को कुछ हो जाता तो जिम्मेदार कौन होता। वहीं मामले पर अस्पताल की पीएमओ डॉ.कांता गोयल ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। यदि किसी मरीज को एडमिट करने के बाद भी फाइल नहीं बनाई गई तो इसकी जांच की जाएगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static