दादरी, भिवानी से हजारों प्रवासी मजदूर पहुंचे अपने घर, आज बिहार के कटियाल के लिए चली ट्रैन

punjabkesari.in Friday, May 22, 2020 - 05:45 PM (IST)

भिवानी (अशोक)- भिवानी व दादरी से हजारों की संख्या में आज प्रवासी मजदूर जो कि भिवानी व दादरी मेहनत मजदूरी करने के लिए आS हुए थे, लेकिन लॉक डाउन के चलते इन्हें यही रहना पड़ा था। आज ऐसे मजदूरों को भिवानी की स्पेशल ट्रेन से बिहार के कठियाल भेज दिया गया। भिवानी जंक्शन से ट्रेन इन प्रवासियों को लेकर रवाना हुई।

इस मौके पर दादरी के डीसी शिव प्रसाद व एसपी बलवान सिंह राणा भी मौजूद थे। उन्होंने प्रवासी मजदूरों कि ट्रेन पर पुष्प वर्षा की। ट्रेन का निरीक्षण भी किया कि सोशल डिस्टनसिंग का पालन हो रहा है या नही। दादरी व भिवानी जिले से हजारों की संख्या में मजदूर आज आने गंतव्य के लिए ट्रेन से रवाना हुए। वे लोग कोरोना की समस्या के बाद फिर से वापिस आये और देश की आर्थिक मजबूती को मजबूत करने के लिए काम करने फिर से वापिस आये। दादरी के डीसी शिव प्रसाद व एस पी बलवान सिंह राणा ने बताया कि सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए इन लोगो को ट्रेन में वापिस भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि ये लोग वापिस जाने के इछुक थे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static