जेल की रोटी-बोटी पर बवाल में तीन गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Dec 17, 2024 - 03:00 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): जेल की रोटी-बोटी पर हुए बवाल में किरकिरी होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मामले में क्रॉस केस दर्ज करते हुए पुलिस ने दोनों पक्षों के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि पुलिस ने अभी तक उस व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया है जिसने कार में आग लगाई। वहीं, मामले में अभी भी पुलिस को एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की तलाश है। पुलिस की मानें तो इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसीपी सुरेंद्र सिंह की मानें तो विवाद रेस्टोरेंट के बाहर युवकों द्वारा पार्टी के लिए ली गई कुर्सियों को लेकर हुआ था। रेस्टोरेंट संचालक द्वारा कुर्सियां इन युवकों से वापस मांग ली थी। वहीं, रेस्टोरेंट संचालक ने भी आरोप लगाया कि पार्टी कर रहे युवकों द्वारा गाली गलौज करने के कारण पूरा विवाद हुआ। एक तरफ जहां गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई तो वहीं, दूसरी तरफ रेस्टोरेंट के काउंटर को तोड़ दिया गया। एसीपी की मानें तो प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी को आग के हवाले रेस्टोरेंट संचालक और उसके साथियों द्वारा किया गया। हालांकि गाड़ी को आग लगाने वाले की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
एसीपी की मानें तो जब पुलिस को अस्पताल से दो लोगों के घायल अवस्था में आने की सूचना मिली थी तो पुलिसकर्मियों को मौके पर भेजा गया था, लेकिन वहां घायल व्यक्ति नहीं मिले। इसके साथ ही जिस स्थान पर वारदात की सूचना थी तो वहां पुलिसकर्मियों को क्षतिग्रस्त कुछ गाड़ियां मिली थी, लेकिन यहां भी कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिला जिसके कारण पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिल पाई। ऐसे में पुलिस ने गाड़ी नंबरों के आधार पर झगड़ा करने वालों का पता लगाया जिसके बाद मोहित नामक व्यक्ति मिला जिसकी शिकायत पर केस दर्ज किया गया। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को शिकायत देकर क्रॉस केस दर्ज कराया गया है।
मामले में भले ही पुलिस को केस दर्ज करने में देरी हुई हो,लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि अभी मामले में पुलिस को अन्य आरोपियों की तलाश है जिनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।