बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन चोर रंगेहाथ काबू

punjabkesari.in Friday, Sep 22, 2023 - 08:36 PM (IST)

गुडग़ांव, (ब्यूरो): सोहना क्राईम ब्रांच ने बाइक चोरी कर फरार हो रहे तीन चोरों को मौके पर ही काबू कर लिया। आरोपी मास्टर चाबी के जरिए बाइक का लॉक तोड़ते थे और उन्हें लेकर फरार हो जाते थे। आरोपियों से चोरी की गई बाइक को बरामद करने के साथ ही चार अन्य वारदातों का भी खुलासा हुआ है।

गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

दरअसल, सोहना में तीन युवकों द्वारा एक बाइक चोरी कर फरार होने का प्रयास किया जा रहा था। रास्ते में सोहना क्राईम ब्रांच ने नाकाबंदी की हुई थी। जांच के दौरान टीम ने उन्हें दबोच लिया। आरोपियों की पहचान धोलपुर राजस्थान निवासी उदय गिरी, कृष्ण उर्फ हरी बाबू तथा अर्जुन नगर निवासी धर्मेंद्र के रूप में हुई है। आरोपियों से पूछताछ के दौरान कुल पांच वारदातों का मौके पर ही खुलासा हो गया और पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की पांच बाइक बरामद की हैं।

 

एसीपी क्राईम वरुण दहिया ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी बाइक चोरी करने के लिए मास्टर की का इस्तेमाल करते थे। लॉक तोडऩे के बाद उसकी वायरिंग में कनेक्शन करके स्टार्ट कर लेते थे और बाइक लेकर फरार हो जाते थे। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों से और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपियों पर पहले भी केस दर्ज हैं और आरोपी कृष्ण और उदय पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं जबकि धर्मेंद्र पहली बार काबू किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Related News

static