बैंक का बोर्ड बदलते समय हुआ बड़ा हादसा; हाईटेंशन तार की चपेट में आए 3 बैंक कर्मी, एक की मौत
punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2024 - 05:29 PM (IST)

पानीपत(सचिन शर्मा): जिले में एक बड़े हादसे खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक पानीपत शहर के संजय चौक में तीन बैंक कर्मी 11 हजार वोल्ट करंट की चपेट में आ गए। जिससे मौके पर ही एक बैंक कर्मचारी की मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभी रूप से झुलस गए हैं, जिनकी हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार हादसा कार्यालय को बोर्ड बदलते समय हुआ। बोर्ड में वायर लगाते समय 11 हजार केवी से तार टच हो गया। करंट की चपेट में आते ही तीनों कर्मचारी जमीन पर गिर गए। हादसे के बाद मौके भीड़ जमा हो गई। आनन फानन में तीनों कर्मचारियों को स्थानीय लोगों ने सिविल अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि 2 लोगों को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया है।
करंट का शिकार हुए कर्मियों की पहचान अक्षय, अजय और आशीष के रूप में हुई है। तीनों बहुत अच्छे दोस्त भी हैं। तीनों की उम्र 22 से 25 साल के बीच है। बड़ी बात तीनों ही शहर की मुखीजा कॉलोनी के रहने वाले हैं। तीनों ICICI बैंक में लोन डिपार्टमेंट में AST के पद पर हैं।
खबर अपडेट की जा रही है...
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)