10Th Result: टॉप-3 में शामिल में हुई झज्जर जिले की 3 बेटियां, जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सम्मानित

punjabkesari.in Saturday, May 17, 2025 - 08:55 PM (IST)

झज्जर (दिनेश मेहरा) : हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा शनिवार को दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किए गया है। जिसमें झज्जर जिले की 3 बेटियों ने पूरे हरियाणा में TOP-3 जगह बनाई है। जिनमें झज्जर जिले की बेरी क्षेत्र के गांव माजरा के सी.आर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की रोमा, तानिया और इशू ने टॉप थ्री में शामिल होकर जिले का नाम रोशन किया है। बेटियों के बेहतर प्रदर्शन को लेकर उनके स्कूल में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा विभाग अधिकारी राजेश खन्ना ने तीनों बेटियों को सम्मानित किया और उनको अपना आशीर्वाद देते हुए बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर मौजूद अध्यापक परिवार के लोग और ग्रामीणों ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

माता-पिता और अध्यापकों को दिया श्रेय

छात्राओं से अपनी इस सफलता को अपने माता-पिता और अध्यापकों की जीत बताया और कहा परिवार के लोगों ने हमारा पूरा ख्याल रखा और कभी किसी चीज की कमी महसूस नहीं होने दीृ। उन्होनें कहा कि हमारी प्रिंसिपल और स्कूल के अध्यापकों ने की गाइडेंस से ही आज ये सफलता हासिल की है। तीनों छात्राओं ने भविष्य को लेकर कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर, आईपीएस और नौसेना में जाकर देश की सेवा करना चाहती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static