पानीपत सड़क हादसे ने लील ली 3 जिंदगियां, कार व स्कॉर्पियो में हुई भीषण टक्कर
punjabkesari.in Tuesday, May 20, 2025 - 11:38 AM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा) : पानीपत फ्लाईओवर पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक कार करनाल से दिल्ली लेन के डिवाइडर तोड़कर दूसरी लेन पर जा रही स्कॉर्पियो से जा टकराई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई जबकि 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई। हादसे में दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह हादसा सोमवार रात करीब 11:50 बजे का है। हादसे के बाद जीटी रोड की दोनों लेन पर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मृतक के एक हाथ पर ताज का निशान और दूसरे हाथ की कोहनी पर मनी इज एवरथिंग लिखा है। तहसील कैंप उत्तर नगर निवासी सचिन व उसका दोस्त वरना कार से सोमवार रात में टोल प्लाजा की ओर से समालखा की तरफ जा रहे थे। फ्लाईओवर पर एचडीएफसी बैंक के सामने पहुंचे तो कार अनियंत्रित होकर डिवाइड तोड़ दिल्ली से चंडीगढ़ लेन पर जाकर स्कार्पियो से टकरा गई। हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि सचिन व स्कार्पियो सवार दो लोगों समेत तीन घायल हो गए। 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)