ट्रैफिक चालान और निवेश के नाम पर साइबर ठगों ने बनाया लोगों को शिकार
punjabkesari.in Friday, Jan 30, 2026 - 10:11 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): साइबर क्राइम थाना (ईस्ट) में पिछले 24 घंटों के भीतर धोखाधड़ी के तीन बड़े मामले दर्ज किए गए हैं। ठगों ने कहीं निवेश का लालच दिया, तो कहीं ट्रैफिक चालान और क्रेडिट कार्ड अपडेट करने के नाम पर लोगों के बैंक खातों में सेंध लगाई। पुलिस ने तीनों मामलों में बीएनएस की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
मोटा मुनाफा कमाने के चक्कर में गंवाए 3.90 लाख
सेक्टर-57 स्थित सुशांत लोक-2 की निवासी निधि त्यागी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि अक्टूबर 2025 में अज्ञात जालसाजों ने उन्हें ऑनलाइन निवेश के जरिए भारी मुनाफे का लालच दिया था। ठगों ने विश्वास में लेकर उनसे अलग-अलग किस्तों में तीन लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। जब निधि ने अपना पैसा वापस मांगा, तो आरोपियों ने संपर्क तोड़ दिया। ठगी का अहसास होने पर अब पुलिस में मामला दर्ज कराया गया है।
ट्रैफिक चालान का फर्जी लिंक पड़ा 4.32 लाख में
सेक्टर-57 के ही रहने वाले अजय कुमार त्रिपाठी के साथ ठगी का एक नया तरीका अपनाया गया। 15 दिसंबर 2025 को उनके पास ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का एक संदेश आया, जिसमें चालान भरने के लिए एक लिंक दिया गया था। जैसे ही अजय ने उस लिंक पर क्लिक कर प्रक्रिया पूरी की, उनके खाते से 4 लाख 32 हजार 254 रुपये साफ हो गए। पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
क्रेडिट कार्ड अपडेट के नाम पर युवती से 2.95 लाख की ठगी
ठगी का तीसरा मामला सेक्टर-28 की रहने वाली धारणा बिष्ट के साथ हुआ। दिसंबर 2025 में आरोपियों ने उन्हें क्रेडिट कार्ड के संबंध में एक लिंक भेजा। लिंक पर जानकारी साझा करते ही धारणा के खाते से 2 लाख 95 हजार 958 रुपये निकाल लिए गए। धारणा ने अपनी शिकायत में बताया कि आरोपियों ने खुद को बैंक प्रतिनिधि बताकर उन्हें झांसे में लिया था।