पानीपत की तीन बेटियां सेना में बनी लेफ्टिनेंट(VIDEO)

punjabkesari.in Monday, Jul 16, 2018 - 08:55 PM (IST)

पानीपत(अनिल कुमार): देश की बेटियां देश प्रदेश व जिले का नाम रोशन कर रही है। ऐसी ही हरियाणा की तीन बेटियां जोकि पानीपत जिले में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी, ये तीनों ही आर्मी में लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुई हैं। नर्सिंग से आर्मी में जाना इन लड़कियों के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है तीनों बेटियों के माता-पिता अपनी बेटियों की सफलता पर फूले नहीं समा रहे हैं। कॉलेज का स्टाफ भी इन बेटियों पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

PunjabKesari

आमतौर पर नर्सिंग करने वाली हर लड़की का सपना विदेश में जाकर काम करना पैसा कमाना होता है, लेकिन प्रदेश की इन तीनों बेटियों ने भारतीय सेना को चुना क्योंंकि देश की रक्षा और सुरक्षा करना उनका पहला और आखरी सपना है। नेहा, अंकिता व रेखा ये तीनों ही  पुणे महाराष्ट्र में लेफ्टिनेंट पद पर काम कर रही हैं।

उनका कहना है कि उन्होंने एक कभी भी नहीं सोचा था कि भारतीय आर्मी में जाएंगी उनकी इस कामयाबी से आज पूरे कॉलेज ने उनका सम्मान व सैल्यूट किया। और उनका कहना है कि हमें अपनी बेटियों पर गर्व है और कॉलेज की दूसरी बेटे भी इन से प्रेरणा ले रही हैं तीनों बेटियों के माता-पिता भी बड़े खुश नजर आ रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static