गरीब किसान की तीन बेटियों का गजब हौंसला, तीनों सेना में लेफ्टिनेंट पद पर भर्ती

punjabkesari.in Thursday, Mar 08, 2018 - 03:28 PM (IST)

रोहतक(ब्यूरो):  कहते है कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी परेशानी आड़े नहीं आती।ऐसा ही कुछ कर दिखाया है एक गरीब किसान की तीन बेटियों ने। रोहतक के रहने वाले किसान प्रताप सिंह की तीन बेटियां है और तीनों ही सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर भर्ती हुई है। तीनों ने हर चुनौतियों का सामना करके ये मुकाम हासिल किया है। 

इनमें से दो सगी बहनें और एक कज़न सिस्टर है। माता-पिता को बेटियों की इस उपलब्धि पर गर्व है। किसान मूल रूप से झज्जर का रहने वाला है और इन्होंने खेती करके ही अपनी बेटियों को पढ़ा-लिखा कर इस मुकाम पर पहुंचा दिया। बेटियों को आर्मी मेडिकल में भर्ती होने के बाद अलग-अलग जगह नियुक्ति मिली है।

एक को तमिलनाडू के वैलिंगटन में, दूसरी को यूपी के आगरा में और तीसरी को उत्तराखंड के रानीखेत में नियुक्ति मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static