देश की सबसे बड़ी कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ, पहला मैच शुरू

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 04:01 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी):सोनीपत के राई स्पोर्ट्स स्कूल में देश की पहली सबसे बड़ी और करोड़ रुपए की इनामी राशि की कबड्डी प्रतियोगिता शुरू हो गई है। एक करोड़ रुपए का इनाम जीतने के लिए प्रतियोगिता में भाग ले रही 12 टीमों ने अपनी कमर कस ली है। प्रतियोगिता का शुभारंभ केन्द्रीय खेल मंत्री विजय गोयल ने किया। समारोह की अध्यक्षता प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज करेंगे। बताया जा रहा है कि हरियाणा और बीपीसीएल टीम पहले दिन के मैच के लिए आमने सामने हैं।  भारतीय टीम के कप्तान अनूप सिंह का मानना है कि टीमों के मध्य मुकाबला कड़ा होगा। दूसरे मैच में सर्विसेज और महेन्द्रा एंड महेन्द्रा आमने-सामने होंगी। इस प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 करोड़ रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके साथ ही उपविजेता को 50 लाख एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली टीम को 25 लाख रुपए दिए जाएंगे। यह प्रतियोगिता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के उपलक्ष्य में कराई जा रही है। 
 

कबड्डी प्रतियोगिता में शुरू हुआ पहला मैच समाप्त हो गया है। ये मैच हरियाणा अौर बीपीसीएल टीम के बीच खेला जा रहा था। सूत्रों के अनुसार इस मैच पर हरियाणा ने 45-25 पर जीत हासिल की है। अब सर्विसेज और महेन्द्रा एंड महेन्द्रा आमने-सामने होंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News

static