छात्राओं का आरोप- गलत ढंग से टच करते हैं शिक्षक, जांच के बाद तीन गेस्ट टीचर बर्खास्त(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Feb 23, 2020 - 10:34 PM (IST)

सिरसा (सतनाम सिंह): सिरसा के एक राजकीय विद्यालय में कार्यरत तीन गेस्ट टीचर्स पर छात्राओं ने छेड़छाड़ के आरोप लगाया था। जांच के बाद डीसी ने तीनों गेस्ट टीचर्स को बर्खास्त कर दिया है। विद्यालय की 6 छात्राओं ने इस संबंध में प्रिंसिपल को लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि तीनों अतिथि शिक्षक अनिल कुमार, अंचित कुमार और प्रदीप कुमार उन्हें गलत ढंग से टच करते हैं। 

जांच के बाद टीचर्स बर्खास्त
जिला शिक्षा अधिकारी राजेश चौहान ने बताया कि छात्राओं और उनके अभिभावकों की ओर से छेड़छाड़ संबंधी शिकायत आई थी। इस मामले की जांच हुई लेकिन तीनों आरोपी टीचर्स घटना के बाद से लगातार 15 दिन तक गैर हाजिर है। इसलिए तीनों आरोपी गेस्ट टीचर्स को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है। इसके बाद स्कूल प्रिंसिपल ने तीनों गेस्ट टीचर्स को रिलीव कर दिया।

स्कूल प्रिंसिपल राकेश कुमार ने बताया कि विभाग की ओर से आदेश के आधार पर तीनों आरोपी गेस्ट टीचर्स रिलीव कर दिया गया है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static