सड़क हादसे में दंपती सहित 3 की मौत, 1 गंभीर, संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 10:13 AM (IST)

असन्ध : नेशनल हाईवे स्थित गांव मंचूरी के पास अलसुबह करीब 3 बजे एक गाड़ी के पुलिया से टकराने से 3 लोगों की मौत हो गई जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

जानकारी अनुसार सालवन रोड स्थित डेरा मांगे वाला पर रहने वाले जुझार सिंह की बाइक से गिरकर बाजू में चोट लग गई थी। रात को गुरजिद सिंह (42) और उसकी पली राजकौर (38), चचेरा भाई बुझार सिंह व भाभी रमनदीप कौर गाड़ी में परिवार सहित जुझार सिंह का इलाज करवाने के लिए रात को करनाल के निजी अस्पताल लेकर गए थे। डॉक्टरों ने बुझार सिंह की बाजू में ज्यादा चोट होने के कारण सुबह आप्रेशन करने की बात कही। चारों अस्पताल में सुबह आने की बात कहकर छुट्टी लेकर वापस गाड़ी में असंध आ रहे थे। अलसुबह 3 बजे मंत्री गांव में पुलिया के पास पहुंचे तो गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से वह सड़क किनारे लगे पोल और पुलिया से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही दम्पति गुरभिद्र सिंह और राजकौर की मौत हो गई जबकि इलाज के दौरान घायल जुझार सिंह (36) ने भी दम तोड़ दिया।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static