थाने के पास वाईफाई ठीक करने के बहाने हथियारबंद बदमाशों ने की मैनेजर से लूट

punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 07:58 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): सेक्टर-10 ए थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने एक मैनेजर को घर पर बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया। तीनों बदमाश रिलायंस जियो कंपनी के कर्मचारी बनकर घर में घुसे और हथियार के बल पर तीनों ने मैनेजर को बंधक बना लिया। विरोध करने पर मैनेजर की न केवल पिटाई की बल्कि उसे चाकू मारकर घायल कर दिया और स्टोर रूम में बंद कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। 

गुरुग्राम की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।

 

सेक्टर-10 ए निवासी कुशाग्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि बुधवार की सांय करीब सवा सात बजे एक युवक घर पर आया। उसने खुद को जियो कंपनी का कर्मचारी बताया और इंटरनेट ठीक करने की बात कही। युवक को अंदर बुला लिया गया। जिसके बाद युवक ने वाईफाई का बॉक्स मंगवाया। जैसे ही कुशाग्र वाईफाई का बॉक्स लेने गया तो तथाकथित जियो कर्मचारी ने अपने दो हथियारबंद साथियों को घर के अंदर प्रवेश करा दिया और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया। तीनों ने मिलकर उसके साथ उसे हथियार के बल पर मारपीट की। विरोध करने पर उसे चाकू मारकर घायल कर स्टोर रूम में बंद कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pawan Kumar Sethi

Recommended News

Related News

static