राज्यपाल ने तीन नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों को दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
punjabkesari.in Friday, Apr 14, 2023 - 04:28 PM (IST)

चंडीगढ़ (चंद्रशेखर धरणी) : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने आज तीन नवनियुक्त राज्य सूचना आयुक्तों डॉ. कुलबीर छिक्कारा, डॉ. जगबीर सिंह और प्रदीप कुमार शेखावत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हरियाणा राजभवन चंडीगढ़ में किया गया। बता दें कि डॉ. कुलबीर छिक्कारा पत्रकारिता से जुड़े रहे हैं और प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में मुख्य संपादक के पद पर कार्यरत रहे हैं। डॉ. जगबीर सिंह चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत रहे हैं और प्रदीप कुमार शेखावत ने पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान की है।