अय्याशी और शौक पूरा करने के लिए अपनाया जुर्म का रास्ता, गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Jul 17, 2018 - 06:21 PM (IST)

सोनीपत(पवन राठी): मेहनत के रास्ते पर जाने के बजाय अय्याशी और अपने शौक पूरा करने के लिए आज के युवा अपराध के दलदल में फंसते जा रहे हैं। ताजा मामला सोनीपत में सामने आया है। पुलिस ने मोबाइल स्नैचिंग के मामले में 3 युवाओं को किया गिरफ्तार है। गिरफ्तार आरोपी संजीव, अरुण व सज्जन निवासी गांधीनगर गन्नौर के रहने वाले हैं।

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक, इन आरोपियों ने अलग-अलग 12 मोबाइल स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दिया, इनके पास से एक चोरी का मोटरसाइकिल व 12 मोबाईल भी बरामद हुई है, वहीं पुलिस के सामने खुलासा किया कि ये शौक पूरा करने के लिये मोबाइल छीन कर बेचते थे। बता दें कि ये तीनों युवा हैं और अपनी पढ़ाई पूरी कर चुके हैं लेकिन अय्याशी और शौक पूरा करने के लिए मेहनत करने के बजाए जुर्म का रास्ता अपनाया। फिलहाल पुलिस अन्य वारदातों का खुलासा करने के लिए पूछताछ जारी रखी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static