रोहतक में तीन गाड़ियों में लगी आग, पांच छात्रों ने उतरकर बचाई जान
punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 04:35 PM (IST)
रोहतक : शहर के पावर हाउस चौक पर शुक्रवार को 3 गाड़ियों में आग लग गई। जिनमें सवार 5 छात्रों ने समय रहते गाड़ी से उतरकर जान बचाई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
मिली जानकारी के अनुसार झज्जर निवासी अमित BA फाइनल ईयर का छात्र है जो शहर के नेकीराम कॉलेज में पढ़ता है। वह अपने साथी छात्रों को शीला बाईपास से लेकर आ रहा था। जब वह पावर हाउस चौक पर निजी अस्पताल के सामने एक दोस्त को उतारने लगा तभी स्कॉर्पियो के इंजन से धुआं उठने लगा।
उन्होनें जब बुझाने का प्रयास किया गया तो आग और फैल गई। इसके साथ सड़क किनारे खड़ी डॉक्टर व कैंटीन संचालक की गाड़ी भी आग की चपेट में आ गई। एक गाड़ी का अगला व एक का पिछला हिस्सा जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)