घरौंडा में तीन गाड़ियां आपस में टकराई, घटना में क्षतिग्रस्त हुई कार, बाल-बाल बचे सवार
punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 06:11 PM (IST)

घरौंडा (विवेक राणा): शहर में नेशनल हाईवे-44 पर रेस्ट हाउस के पास तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर एक तरफ करवाया, जिससे रास्ता खुल गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिसके बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बता दें कि शनिवार को पानीपत निवासी गुरमीत सिंह अपने परिवार के साथ करनाल के अस्पताल में परिवार के ही किसी मरीज से मिलने के लिए जा रहा था। गेस्ट हाउस के नजदीक गुरमीत की गाड़ी के आगे चल रही स्विफ्ट कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे गुरमीत सिंह ने कार का संतुलन खो दिया और आगे वाली कार से अपनी कार को बचाने के लिए डिवाइडर की तरफ मुड़ गया। रफ्तार ज्यादा होने के कारण डिवाइडर क्रॉस करते हुए गुरमीत की कार करनाल-पानीपत रोड पर जा खड़ी हुई और करनाल की तरफ से आ रही एक इनोवा गाड़ी इस कार से टकरा गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्विफ्ट और इनोवा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इनोवा गाड़ी में चार लोग सवार थे, जो कि दिल्ली जा रहे थे। हादसे के बाद हाइवे पर अफरा-तफरी सी मच गई। लोग मौके पर पहुंचे और गाड़ी में सवार लोगों को बाहर निकाला। हालांकि इस हादसे में किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी। बस इनोवा के चालक को मामूली खरोंच आई। जिसको मौके पर ही प्राथमिक चिकित्सा दे दी गई थी।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Lucknow News: आज से शुरू होगा सपा का दूसरा प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश समेत शिवपाल यादव संभालेंगे मोर्चा

Recommended News

दोस्त ने दोस्त की हत्या कर नहर में फैंका शव, 12 दिन बाद बरामद हुई लाश

कांगड़ा जिले के स्कूलों में 52 JBT अध्यापकों की अनुबंध आधार पर नियुक्ति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सूरीनाम और सर्बिया की यात्रा पूरी की, यूरोप में उनकी ये पहली यात्रा थी

नवविवाहिता ने फांसी लगाकर दी जानः ससुरालवाले कर थे अंतिम संस्कार, पुलिस ने जलती चिता से उठाया शव