कुआं पूजन कार्यक्रम से लौट रहे युवकों के साथ हुआ भयानक हादसा, तीन युवकों की गई जान

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:02 AM (IST)

रेवाड़ी : कुआं पूजन कार्यक्रम के बाद रेवाड़ी से महेन्द्रगढ़ जा रहे 4 युवकों की कार की एक तेज रफ्तार डंपर से टक्कर हो गई। इस हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई। इनमें 2 युवक रेवाड़ी व 1 महेन्द्रगढ़ का है। हादसे में एक युवक घायल हुआ है।

जानकारी अनुसार रेवाड़ी के गांव गोपालपुर गाजी का लोकेश (30), गांव जाडरा का कौशल (21), महेन्द्रगढ़ के गांव करीरा का मनोज (28) अपने साथी प्रदीप के साथ कार में बुधवार को रेवाड़ी के गांव डहीना में लोकेश के साले के घर में आयोजित एक कुआं पूजन कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए थे। वे किसी कार्य से रात 10 बजे जब वे गांव महेन्द्रगढ़ के गांव पाली गए और वहां से लौट रहे थे तो महेन्द्रगढ़ रात 10 बजे जब वे गांव लौट रहे थे तो महेन्द्रगढ़ के गांव आनावास के पास उनकी टक्कर एक तेज रफ्तार डंपर से हो गई और चारों युवक कार में फंस गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि लोकेश, कौशल व मनोज की मौत हो गई और प्रदीप गंभीर घायल हो गया। वहां से गुजर रहे लोगों ने सूचना महेन्द्रगढ़ थाना पुलिस को दी। टक्कर के बाद डंपर सहित चालक मौके से फरार हो गया।

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

static