फरीदाबाद में बदमाशों का तांडव, फिल्मी अंदाज में गली में घसीटकर युवक को पीटा, घटना सीसीटीवी में कैद
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 08:22 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित चावला कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कार में सवार होकर आए 6 से 7 बदमाशों ने एक युवक पर बेरहमी से हमला कर दिया। बदमाशों ने युवक को पहले लाठी-डंडों से जमकर पीटा और फिर पेट व गर्दन पर नुकीले सूए से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।
पेट और गर्दन पर सूए से किए वार

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक कॉलोनी में मौजूद था, तभी अचानक एक कार वहां आकर रुकी। कार से उतरे बदमाशों ने युवक को घर से निकाल कर गली में घसीटते हुए गाड़ी तक ले गए और उस पर हमला शुरू कर दिया। युवक खुद को उनसे बचाने की कोशिश कर रहा था पर कुछ नहीं हुआ। बदमाश उसे जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटते रहे। इसके बाद बदमाशों ने पेट और गर्दन पर सूए से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से फरार हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अभी सही बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)