टियाना फोगाट ने जूनियर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीता, स्वदेश लौटने पर ग्रामीणों ने किया स्वागत

punjabkesari.in Sunday, Jul 30, 2023 - 04:17 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): सांखोल गांव की टियाना फोगाट ने जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की शूटिंग स्पर्धा में एक गोल्ड, 1 सिल्वर और एक कांस्य पदक हासिल किया है। टियाना फोगाट  दादरी जिले के ढाणी फोगाट गांव की रहने वाली है और फरीदाबाद में शूटिंग की बारीकियां सीख रही है। उसने 14 से 25 जुलाई को दक्षिण कोरिया में संपन्न हुई जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप की फ्री पिस्टल और स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में गोल्ड सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। बहादुरगढ़ में पहुंचने पर ग्रामीणों ने फूल माला और नोटों की माला से स्वागत किया। साथ ही उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।  

वहीं टीयाना फोगाट ने बताया कि उसने फ्री पिस्टल और स्टैंडर्ड पिस्टल स्पर्धा में भाग लिया था।  50 मीटर  स्पर्धा में टियाना को गोल्ड और सिल्वर मेडल हासिल हुआ। वहीं 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल में कांस्य पदक हासिल किया है। टीयाना ने बताया कि वह अपने देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना चाहती है।

टियाना की उपलब्धि पर उसके परिजन और रिश्तेदारों के साथ ग्रामीण भी बेहद खुश हैं। उनके पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने काफी मेहनत की है और वह आगे भी देश के लिए मेडल जीतकर लाएगी। टीयाना के मामा ने भी अपनी भांजी के उपलब्धि पर गर्व जताते हुए सरकार से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहने की मांग की है। इससे पहले भी वह कई अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश के लिए मेडल हासिल कर चुकी हैं।   

                  (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 

  

 

 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static