Panipat: दूसरी मंजिल से गिरकर टाइल मिस्त्री की मौत, पैर फिसलने से हुआ था हादसा
punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2022 - 12:18 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के सेक्टर-24 में निर्माणाधीन घर की छत से टाइल मिस्त्री के गिरने का मामला सामने आया है। लोगों ने उसे सामान्य अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।
मृतक के भाई सतीश ने बताया कि उसका भाई सुशील टाइल मिस्त्री है। वह पानीपत में काम करता था। दीवाली पर वह अपने गांव गया था। जिसके 10 दिन बाद वह वापस आ गया था। वह हाल में सेक्टर-24 स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम करता था और वही पर रहता था। बुधवार सुबह को उसका पैर फिसल गया, जिस वजह से वह दूसरी मंजिल से गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक सुशील शादीशुदा था और उसका एक बेटा है। उसकी पत्नी आठ माह की गर्भवती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Panipat Crime: पानीपत रेलवे स्टेशन पर ट्रेन के डिब्बे में महिला से गैंगरेप, फिर ट्रैक फेंका, कटा पैर
