कंप्यूटर शिक्षकों को आजतक नही दिया मार्च 2014 का वेतन, बलराम धीमान ने लगाई CM से हस्तक्षेप की गुहार
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 01:44 PM (IST)

चंडीगढ़( चन्द्रशेखर धरणी): कंप्यूटर टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के अध्यक्ष बलराम धीमान ने हरियाणा के सी एम से अपील की वह हस्तक्षेप करके प्रदेश के सरकारी स्कूलों में काम कर रहे 2000 कंप्यूटर शिक्षकों के साथ न्याय करें।उनका कहना है कि प्रदेश में लगभग 2800 कंप्यूटर शिक्षकों का चयन वर्ष 2013 में सरकारी नियोक्त एजेंसी C-DAC मोहाली द्वारा ली गई लिखित परीक्षा और शिक्षा विभाग हरियाणा की 10 सदस्यीय कमेटी द्वारा तय मेरिट लिस्ट के आधार पर किया गया था , उस समय वेतन 12000 प्रतिमाह था ,सरकार ने 2015 में वेतन बढ़ाने की बजाए वेतन घटाकर 10000/- प्रतिमाह कर दिया , सरकार के सामने हर बार मांग रखी गई वेतन बढ़ाया जाए लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।
बलराम धीमान का कहना है कि आजतक जनवरी फरवरी मार्च 2014 का वेतन नही आया , 24000 रुपये सिक्युरिटी के नाम पर लिए गए 10 साल हो गए ।अभी तक वापिस नही किये गए , कंप्यूटर शिक्षकों ने हर बार सरकार के सामने गुहार लगाई परन्तु सुनवाई नही हुई , ऐसे हालात को देखते हुए बहुत से लोग नोकरी छोड़के चले गए , वर्ष 2023 में सिर्फ 2000 कंप्यूटर शिक्षक ही बचे है , कंप्यूटर शिक्षक सरकार के मंत्रियों से मिलते है आंदोलन करते है तब जाके अनुबन्ध बढ़ता है ।
बलराम धीमान का कहना है कि कंप्यूटर शिक्षक मिनिमम वेतनमान 35400/- की मांग रखते है लेकिन सुनवाई नही की जाती ,इस महंगाई के दौर में 18000/- में परिवार का गुज़ारा करना असंभव है वेतन समय पर नही दिया जाता , 4-4 महीने बाद वेतन मिलता है ।कंप्यूटर शिक्षक संघ की सरकार से आपील है कि काम कर रहे कंप्यूटर शिक्षकों की मांगें मानी जाए तथा वेतन में वृद्धि कर न्यूनतम वेतन 35400/- लागू किया जाये। गर्मी सर्दी की छुटियों का वेतन दिया जाए।7% सालाना इंक्रीमेंट दिया जाए। जनवरी फरवरी मार्च 2014 का वेतन दिया जाए व 24000 सिक्युरिटी वापिस की जाए।