बच्ची के हत्यारों का सुराग ढूंढने के लिए पुलिस ने बढ़ाई इनामी राशि, एसपी रख रहे मामले पर नजर

punjabkesari.in Sunday, Dec 19, 2021 - 06:47 PM (IST)

पानीपत (सचिन शर्मा): पानीपत में एक बच्ची के हत्यारोपियों की पहचान करने के लिए जिला पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा है। सात वर्षीय बच्ची की हत्या के मामले को पानीपत के एसपी शशांक कुमार सावन ने खुद गंभीरता से लिया हुआ है और मामले से जुड़ी हर जानकारी स्वयं ले रहे हैं।

एसपी शशांक कुमार सावन ने रविवार को थाना समालखा में सभी अधिकारियों व टीम इंचार्जों के साथ बैठक कर आरोपियों की पहचान करने के लिए किए गए प्रयासों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने आरोपियों की सूचना देने पर रखी गई 50 हजार की इनाम राशि को बढ़ाकर 2 लाख रूपए कर दिया है। साथ ही वारदात स्थल का दोबारा से निरीक्षण कर अधिकारियों व टीम इंचार्जों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

एसपी ने सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ के नेतृत्व में एसआईटी गठित की है, जिसमें डीएसपी प्रदीप कुमार, तीनों सीआईए इंचार्ज, समालखा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र व फॉरेंसिक टीम इंचार्ज डॉ. नीलम आर्य को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि समालखा के मनाना गांव में गत रविवार को भंडारे से लापता हुई सात वर्षीय मासूम बच्ची का मंगलवार को गांव के ही पावर हाउस के सामने झाडिय़ों में शव मिला था। सूचना मिलते ही एसपी शशांक कुमार सावन ने तुरंत मौके पर पहुंच वारदात स्थल का निरीक्षण कर मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की सूचना देने पर 50 हजार रूपए का इनाम रखा और सीआईए की तीनों टीमों के अतिरिक्त कई टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश में लगा दी है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Shivam

Related News

static