Bhiwani : मां की इच्छा पूरी करने के लिए हैलीकॉप्टर से दुल्हन लेने पहुंचा दुल्हा...स्वागत करने उमड़ा पूरा गांव
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 10:41 AM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले के गांव पालुवास में अनोखी शादी हुई जो कि चर्चा का विषय बनी हुई है। जहां गांव की पूर्व सरपंच सुनीता देवी के बेटे अनूप ने अपनी मां की इच्छा पूरी की तो पूरे गांव ने शाबाशी दी। दरअसल अनूप अपनी दुल्हन को हैलीकॉप्टर में लेकर आया, जिसका पूरे गांव ने ढोल नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया।
बता दें कि गांव पालुवास निवासी पूर्व सरपंच सुनीता देवी व नरेश तंवर के बेटे अनूप की शादी गुरुगाम के भोड़ाकला निवासी पूजा के साथ हुई। अनूप अपनी माता की इच्छानुसार दुल्हन को लेने हैलीकॉप्टर से आया। गांव पालुवास के महाराणा प्रताप स्टेडियम में हैलीकॉप्टर लैंड हुआ, जहां दूल्हे की कार पहले से खड़ी थी। कार में अनूप दुल्हन को लेने मंडप तक पहुंचा। दोनों को आशीर्वाद देने पूरा गांव उमड़ा। ढोल नगाड़ों के साथ पूजा को पूरे गांव की मौजूदगी में विदाई दी गई। इसके बाद गांव पालुवास में ढोल नगाड़ों के साथ पूरे गांव की मौजूदगी में पूजा का स्वागत भी हुआ।
वहीं जब दुल्हन को लेने के लिए अनूप का हैलीकॉप्टर लैंड किया तो पूरा गांव देखने उमड़ा। लोगों ने तालियां बजाकर दूल्हे का स्वागत किया और अपने गांव की बेटी को विदा किया। अनूप के पिता नरेश तंवर इससे पहले भी अपने बड़े पुत्र अनुज की दुल्हन को दिसंबर 2021 में हैलीकॉप्टर से लेकर आए थे।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)