नीट परीक्षा में धांधली को लेकर आज आम आदमी पार्टी का सोनीपत में हल्ला बोल

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 01:47 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक) : देश में नीट परीक्षा में धांधली को लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ-साथ छात्र और छात्राओं का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल हो रहा है और आज सोनीपत में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन देखने को मिला। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गोहाना रोड हनुमान मंदिर से लेकर लघु सचिवालय तक सरकार और नीट परीक्षा करवाने वाली संस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और दोबारा से पेपर करवाने की मांग की।

एमबीबीएस में दाखिला लेने के लिए छात्र-छात्राओं को देश की सबसे बड़ी परीक्षाओं में से एक नीट परीक्षा करवाने का जिम्मा नेशनल टेस्ट एजेंसी के पास है, लेकिन अबकी बार नीट परीक्षा परिणाम आने के बाद ये परिणाम सवालों के घेरे में है और आम आदमी पार्टी इसको लेकर आज सोनीपत की सड़कों पर उतरी और सरकार के खिलाफ हल्ला बोल किया और जमकर नारेबाजी की। 

वहीं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देवेंद्र गौतम के साथ-साथ अन्य कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार में लगातार पेपर लीक हो रहे है और सरकार के आदमी इस पेपर लीक मामले में शामिल है। हम छात्र-छात्राओं को इंसाफ दिलाने की मांग कर रहे हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  




 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static