सोनीपत में शख्स की हत्या, परिजनों ने गांव के युवकों पर लगाया आरोप
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 09:09 PM (IST)

सोनीपत (सन्नी मलिक): सोनीपत में आपसी रंजिश में हत्याओं का सिलसिला लगातार जारी है, आज भी सोनीपत के गांव कामी में उस समय सनसनी फैल गई जब अंकित नाम के एक युवक की हत्या का आरोप उसके परिजनों ने गांव के कई युवकों पर लगाया, वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया, पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई।
जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव कामी का रहने वाला अंकित नाम का युवक खेती बाडी के साथ साथ एक निजी स्कूल बस का चालक भी था और वह दोपहर गांव के कई युवकों के साथ बाहर गया था और उसको वे युवक बेसुध अवस्था में छोड़कर उसके मकान पर छोड़ कर चले गए, जब उसको होश नहीं आया तो परिजनों को शक हुआ तो आसपास के ग्रामीणों ने देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो सोनीपत सदर थाना पुलिस, क्राइम ब्रांच की टीमें और एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, एफएसएल की टीम ने जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भिजवाया और कल शव का पोस्टमार्टम होने के बाद ही हत्या के पीछे की वजह साफ हो पाएगी आखिरकार अंकित की हत्या कैसे हुई है, हालांकि उसके शरीर पर चोट के निशान मौजूद है।
इस मामले की जानकारी देते हुए एसीपी जीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव कामी में अंकित नाम के शख्स की हत्या हुई है, उसके शरीर पर चोट के निशान है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा, मामले की जांच की जा रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)