Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि का पावन पर्व आज, अंबाला के ऐतिहासिक मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2025 - 10:14 AM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : आज महाशिवरात्रि का पावन पर्व हैं। महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण करते हैं। अंबाला छावनी के ऐतिहासिक हाथी खाना कैलाश में भी शिवभक्तों की सुबह से ही लाइनें लगी हुई हैं और वे अपनी बारी आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

PunjabKesari

शिवभक्तों का कहना है कि ये ऐतिहासिक मंदिर हैं और वे यहाँ पर बरसों से लगातार आ रहे हैं। यहाँ पर आने मात्र से ही सभी मनोकामना पूरी हो जाती है। उनका कहना हैं कि आज महाशिवरात्रि हैं आज के दिन महादेव सभी की मनोकामना पूरी करते हैं।

PunjabKesari

वहीं मंदिर के महंत मोहनदास का कहना हैं कि शिवरात्रि से कुछ दिन पहले ही मंदिर में तैयारियां पूरी कर ली जाती हैं और आज रात से ही शिवभक्त अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे है। उनका कहना हैं कि इस बार यहाँ से लोग हरिद्वार से व प्रयागराज से भी आ रहे हैं। कावड़ी भी आज जल अभिषेक कर अपनी यात्रा पूर्ण कर रहे हैं। उनका कहना हैं कि ये ऐतिहासिक मंदिर हैं और यहाँ पर श्रद्धालुओं के लिए हर व्यवस्था की गई हैं। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static