वाहन चालकों को बड़ी राहत: कम हुआ Toll Tax, हरियाणा में यहां लागू हुई नई दरें
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 04:07 PM (IST)

हरियाणा डेस्क : देशभर के वाहन चालकों के लिए राहत भरी खबर आई है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यूनिफार्म पॉलिसी के तहत टोल टैक्स की दरों में संशोधन किया है। नई दरें शुक्रवार रात 12 बजे से लागू हो गई हैं। इसके साथ ही टोल कंपनियों ने भी अपने सिस्टम में दरों को अपडेट कर दिया है। अब यात्रियों को एक फेरे में 5 से 25 रुपये तक की बचत होगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा पहले की तुलना में सस्ती पड़ेगी।
हिसार जिले के रामायण, लांधड़ी, चौधरीवास और बाडो पट्टी टोल प्लाजा सहित कई टोल स्थलों पर संशोधित दरें लागू हो चुकी हैं। NHAI के चंडीगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय ने हाल ही में सभी परियोजना निदेशकों को निर्देश दिए थे कि नई दरों को 2011-12 को महंगाई दर का आधार वर्ष मानकर तय किया जाए।
शुक्रवार रात से नई दरें हुई लागू
NHAI के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विपिन मंगला ने बताया कि संशोधित दरें शुक्रवार रात से प्रभावी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि नई पॉलिसी से यात्रियों को सीधी राहत मिलेगी और टोल वसूली में पारदर्शिता भी बढ़ेगी।
मुख्य टोल प्लाजा की नई दरें:
- घग्गर टोल प्लाजा: कार 120 रूपये, मिनी बस 195 रूपये, ट्रक 405 रूपये (रिटर्न यात्रा पर रियायती दरें लागू).
- घरौंडा टोल प्लाजा: कार 185 रूपये, मिनी बस 300 रूपये, ट्रक 635 रूपये ; रिटर्न पर कार 280 रूपये.
- सैनी माजरा टोल (अंबाला-पिहोवा मार्ग): कार 100 रूपये, मिनी बस 160 रूपये, ट्रक 340 रूपये.
- पिहोवा-कैथल टोल: कार 85 रूपये, मिनी बस 140 रूपये, ट्रक 290 रूपये.
मंगला ने बताया कि टोल की नई दरें फास्टैग के लिए लागू की गई हैं। जिन वाहनों में फास्टैग नहीं है, उनसे नकद भुगतान पर दोगुना शुल्क लिया जाएगा। संशोधित नीति के चलते अब राष्ट्रीय राजमार्गों पर सफर पहले से थोड़ा और किफायती हो गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)