ट्रैक्टर ने 3 किशोरों को बुरी तरह कुचला, किसी काम से जा रहे थे तभी सामने से आई मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 05:43 PM (IST)

नूंह : हरियाणा के नूंह में ट्रैक्टर ने 3 किशोरों को बूरी तरह कुचल दिया। जिसमें एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का फिलहाल अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने टैक्टर को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। 

जानकारी के अनुसार सिंगार गांव में दोपहर को 4 किशोर नमाज अदा करने जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि तीन किशोरों को बुरी तरह कुचल दिया। इनमें से 13 वर्षीय फरहान की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 14 वर्षीय साहिद और 15 वर्षीय सादिक का इलाज चल रहा है। इनमें से अरशद ने मौके से कूदकर से जान बचाई। 

मौके से भागा आरोपी

आसपास के लोगों ने ट्रैक्टर चालक को मौके पर ही पकड़ लिया। इस बीच जब ये लोग ट्रैक्टर के नीचे दबे बच्चों को बचाने लगे तो, आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static