स्मार्ट मीटर लगाने के विरोध में उतरे व्यापारी, सरकार को वापस लेने की दी चेतावनी
punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2023 - 03:51 PM (IST)

यमुनानगर (सुमित): यमुनानगर में बिजली विभाग की तरफ से स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर व्यापारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। उन्होंने इस समस्या को लेकर कारपेंटर उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले एक बैठक की। जिसमें यह निर्णय लिया गया कि किसी भी हाल में स्मार्ट मीटर को नहीं लगने दिया जाएगा। व्यापारियों ने कहा कि अगर सरकार ने इसे वापस नहीं लिया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
बता दें कि सरकार द्वारा बिजली बिल वसूलने के घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है,लेकिन व्यापारी इस प्रक्रिया से काफी नाखुश है। वहीं उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र कुमार मित्तल कहना है कि स्मार्ट मीटर लगने की वजह से गरीब वर्ग और किसानों और व्यापारियों का नुकसान होगा। इसलिए किसी भी हाल में मीटर को नहीं लगने दिया जाएगा। इसके लिए सोमवार को उपायुक्त से मिलकर इस मांग को रखा जाएगा। अगर सरकार हमारी मांगों को पूरा की तो अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)