MCG ने कर दिया ऐसा काम, पुलिस को बंद करना पड़ गया रोड
punjabkesari.in Monday, Jan 05, 2026 - 07:42 PM (IST)
गुड़गांव, (ब्यूरो): नगर निगम ने शहर के वीआईपी कहे जाने वाले सिविल लाइन्स एरिया में ऐसा काम कर दिया कि पुलिस को मजबूरी में न केवल सड़क को बंद करना पड़ा बल्कि वाहनों के लिए रूट भी डायवर्ट करना पड़ गया। ऐसे में वाहन चालकों को अब 100 मीटर का सफर तय करने के लिए आधा किलोमीटर से भी अधिक का रास्ता तय करना होगा।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
दरअसल, नगर निगम की तरफ से मोर चौक से सेशन हाउस की तरफ जाने वाले रास्ते पर सीवर लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्य कई दिनों से किया जा रहा था। 30 दिसंबर को कंपनी बाग में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की रैली के कारण इस कार्य को बीच में ही रोक दिया गया था और सड़क की मरम्मत कर यातायात व्यवस्था दुरुस्त करनी पड़ी थी। कार्यक्रम व नए साल का जश्न खत्म होने के बाद नगर निगम एक बार फिर एक्टिव मोड में आया और रुके हुए इस कार्य को दोबारा शुरू कराया। नगर निगम की तरफ से यहां सीवर लाइन डालने के लिए खुदाई का कार्य शुरू कर दिया गया है। इस खुदाई के कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया है।
ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सिविल लाइन्स की तरफ से मोर चौक से झाड़सा रोड की तरफ जाने वाले वाहनों को दाये मुड़ने पर पाबंदी रहेगी। यहां से वाहन चालकों को अग्रवाल धर्मशाला चौक से महावीर चौक सर्किल से घूमते हुए पुराना सिविल अस्पताल के पास से होते हुए सेशन हाउस रोड के रास्ते झाड़सा रोड जाना होगा। इसके अलावा वाहन चालक पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने से पटवार घर की तरफ होते हुए झाड़सा रोड पर जा सकते हैं। पुलिस के मुताबिक, यह डायवर्जन नगर निगम का कार्य पूरा होने तक लागू रहेगा।