रात के अंधेरे में वाहन चालकों को ऐसे फंसाती है POLICE, रिश्वत लेते हुए VIDEO हुआ VIRAL.

punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 04:19 PM (IST)

गुरूग्राम(मोहित)- सेवा, सुरक्षा और सहयोग का लोकलुभावन नारे देने वाली गुरुग्राम पुलिस के ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर भ्रष्टाचार जैसे गंभीर आरोप लगे है और इन्ही गंभीर आरोपों को सार्थक करते स्टिंग ऑपरेशन वायरल होने का मामला सामने आया है । 

ट्रैफिक पुलिसकर्मियों के हाथों में हजाराें के चालान करने का सरकारी फरमान क्या आया जैसे किसी को भी रोकने और रौब झाड़ने की हरी झंडी मिल गई हो।  यही बदलाव कही न कही सिटी के ट्रांसपोर्टर्स के लिए मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। जिला के ट्रांसपोर्ट यूनियन के प्रधान हुकम चंद शर्मा ने इन तमाम अवैध वसूली की शिकायतों के मद्देनजर खुद मोर्चा संभाल ऐसे भरष्टाचारी में लुप्त तमाम पुलिस कर्मियों की दर्जनों वीडियो बना जिला के ट्रैफिक विभाग को सौंप लिखित शिकायत कर डाली।

इस मामले में हुक्म चंद शर्मा ने ट्रैफिक पुलिस की कार्यशली पर गंभीर आरोप लगाते हुए सेवा सुरक्षा और सहयोग जैसे नारो पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया, वही पुलिस ने हालांकि इस खबर के मीडिया में आने के बाद से विभाग में हड़कंप की स्थिति है, तो वही डीसीपी ट्रैफिक ने भी मामले को लेकर कोई बयान देने से मना कर दिया

वैसे तो पुलिस पर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप पहले से लगते रहते है लेकिन यह पहली बार है जब ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की रात गहराते ही अवैध वसूली एवम पकड़े जाने पर भागने की वीडियो सामने आई हो, वही इस पूरे मामले में पुलिस को लिखित तौर पर शिक़ायत तो दी गयी है, लेकिन ऐसे भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ क्या कारगर कार्यवाही अमल में लाई जाती है यह देखने वाली बात होगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static