MCG और GMDA अधिकारियों को नहीं दिखे गड्ढे, ट्रैफिक पुलिस ने भरवाए
punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 04:14 PM (IST)

गुड़गांव, (ब्यूरो): शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का जिम्मा भले ही नगर निगम और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के पास हो, लेकिन इन दोनों ही विभागों के अधिकारी अपने कर्तव्यों को भूल गए हैं। यही कारण है कि अब पुलिस को शहर की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए बागडोर अपने ही हाथ में लेनी पड़ रही है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने आज इफको मेट्रो स्टेशन रोड पर हुए गड्ढों को भरवाया है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
एसीपी ट्रैफिक हेडक्वार्टर/ हाइवे सत्यपाल यादव की देखरेख में ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जेडओ बलराम व ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने गड्ढों को भरवाया है। एसीपी ने बताया कि इफको मेट्रो स्टेशन रोड पर कई गहरे गड्ढे हो रखे थे, जिनके कारण यहां पर यातायात धीमी गति से चलता था और इन गड्ढों के कारण वाहन चालकों के साथ दुर्घटना घटित होने की संभावनाएं थी। इन सबको मध्यनजर रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रेडीमिक्स बैग (रोड़ी- तारकोल) मटेरियल से भरवाया गया। ट्रैफिक पुलिस द्वारा इन गड्ढों को भरने पर यहां पर अब ट्रैफिक संचालन दुरुस्त हो गया है।