दर्दनाक हादसा: बच्ची सहित 3 की मौत, जागरण से लौट रहे थे वापस
punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2023 - 02:20 PM (IST)

भिवानी : भिवानी जिले में भयानक सड़क हादसा देखने को मिला जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को कुचल दिया। इस हादसे में बच्ची सहित तीन की मौत हो गई जबकि एक युवक घायल है। यह तीनों एक ही परिवार के थे। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि हिसार के सदनपुर निवासी पुरखाराम अपनी मां, नानी व भांजी के साथ सिवानी में जागरण के कार्यक्रम में आए हुए थे। आज सुबह जागरण से वापस अपने घर सदनपुर लौट रहे थे। तभी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पुरखाराम की 13 वर्षीय भांजी मनीषा, 48 वर्षीय मां सरोज व 70 वर्षीय नानी शांति देवी की मौत हो गई। इसमें पुरखाराम घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने पुरखाराम के बयान पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)